कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बापू की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गयी है।
सुश्री बनर्जी ने कहा ” गांधी जी, नेताजी, टैगोर, मौलाना आजाद, अम्बेडकर तथा अन्य महान लोगों ने स्वतंत्रता तथा लोकतंत्र के लिये अथक संघर्ष किया। हमें युवा पीढ़ी के बीच बापू के संदेश को पहुंचाना चाहिए।
गांधी जी के अहिंसा के संदेश की याद में आज हम अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाते हैं। इस संबंध में बंगाल सरकार पूर्व मेदिनीपुर जिले में गांधी जी को समर्पित एक विश्वविद्यालय बना रही है। “