मुंबई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने कोरोनो वायरस से बचने के लिये लोगों को सलाह दी है। कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं और इस तस्वीर के कैप्श में उन्होंने फैंस से कोरोना से बचने के लिए सुरक्षित उपाय आजमाने की सलाह दी है।
उन्होंने इसके अलावा एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की भी सलाह दी है ताकि शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके। कैटरीना ने लिखा, मैं उम्मीद करती हूं कि सब ठीक होंगे। प्लीज हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करें।
एक्सरसाइज और मेडिटेशन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर बना सकती है। अपने आसपास पर्यावरण स्वच्छ रखिए और खुश रहिए।