झांसी, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये बिना इसके संभव नहीं होने की बात कहते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।
यूटा के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया कि जनपद में दिनांक 20 जुलाई से समस्त विद्यालयों में ऑनलाइन प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी किया गया है। संगठन किसी भी टेक्नोलॉजी एवं ऑनलाइन कार्यक्रम का विरोधी नहीं है परंतु विभागीय स्तर से किसी भी विद्यालय को ऑनलाइन कार्यक्रम हेतु किसी भी प्रकार का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिक्षण के तीन मॉड्यूल ध्यानाकर्षण, आधारशिला और प्रेरणा सूची की पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई है। केवल सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और सॉफ्ट कॉपी के जरिए प्रशिक्षण प्राप्त करना कदापि व्यवहार और समीचीन नहीं है।
जनपद में ऐसे बहुत से शिक्षक हैं जिनके पास अपना व्यक्तिगत एंड्रॉयड फोन भी नहीं है तथा शासन द्वारा भी वर्तमान तक टैबलेट एवं अन्य कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। अतः प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा)ने ऑनलाइन प्रशिक्षण का पुरजोर विरोध करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया है कि जब तक शासन द्वारा समस्त विद्यालयों को इस हेतु टेबलेट सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तब तक इस प्रकार के प्रशिक्षण संभव नहीं हैं।