सूर्यग्रहण पर नदी में स्नान एवं घाटों पर प्रवेश प्रतिबंधित

उज्जैन,  वैश्विक महामारी कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश की भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में 21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण पर पवित्र क्षिप्रा नदी में स्नान करने एवं घाटों पर प्रवेश पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रदेश की धार्मिक एवं प्राचीन नगरी उज्जैन में अमावस्या एवं ग्रहणों का धार्मिक महत्व हाेने के कारण, इन मौके पर देश एवं प्रदेश सहित आसपास के हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच कर क्षिप्रा नदी में स्नान कर भगवान महाकालेश्वर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन वर्तमान समय में कोविड 19 को देखते हुए सभी धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी में बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पब्लिक हैल्थ एक्ट की धारा के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 21 जून हलहारिणी अमावस्या एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर 20 एवं 21 जून को यहां बहने वाली क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों- त्रिवेणी, बावन कुंड, केडी पैलेस में स्नान एवं आम जनता का एकत्रित होना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है।
साथ ही शनि मंदिर में भी प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Related Articles

Back to top button