अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में, जूनियर शटलर ने जीते तीन स्वर्ण
August 11, 2019
नयी दिल्ली, भारतीय जूनियर शटलर ने बुल्गारिया अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदक जीत लिए। भारत ने टूर्नामेंट में तीन स्वर्णए एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार सामिया इमाद फारूकी ने लड़कियों का एकल स्वर्णए तनीषा क्रास्टो और अदिति भट्ट ने लड़कियों का युगल स्वर्ण तथा एडविन जॉय और श्रुति मिश्रा ने मिश्रित युगल का स्वर्ण जीता।
लड़कों के युगल में ईशान भटनागर और विष्णु वर्धन को फाइनल में हारने के बाद रजत से संतोष करना पड़ा।एकल वर्ग में मालविका बंसोड़ और मिराबा लुवाँग को सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक मिला।