कोलम्बो, श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज शेहान जयसूर्या ने बड़ा बयान दिया है कि वे अब श्रीलंका के लिए नहीं खेलेगें ।
श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट की एक विज्ञप्ति के अनुसार शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जयसूर्या ने श्रीलंका के साथ अपना करियर समाप्त कर लिया है। जयसूर्या ने अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसने के इरादे के बाद यह फैसला किया है। 29 वर्षीया जयसूर्या ने वनडे और टी-20 में कुल 30 बार श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और उनका सर्वाधिक स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 96 रन रहा। उन्होंने 2009 से 2020 के बीच 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह दिसम्बर में समाप्त हुई श्रीलंका प्रीमियर लीग में उपविजेता गले ग्लेडिएटर्स की तरफ़ से खेले थे।