बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने तीस हजार शिक्षार्थियों को दिये सफलता के टिप्स


बेंगलुरु, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने तीस हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए हैं।
गांगुली ने शनिवार को अनअकादमी की तरफ से आयोजित एक लाइव सेशन में तीस हजार शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए एक घंटे तक चले इस सेशन में अपने अनुभवों और सबक को साझा किया जिससे शिक्षार्थी कैसे प्रेरित रह सकें और सपनों का पीछा करना जारी रखें। गांगुली ने इस दौरान अपने जीवन की विभिन्न घटनाओं के बारे में बातचीत की और अपनी यात्रा, आदर्शों और सफल होने के लिए गुरुमंत्र को भी साझा किया।
गांगुली ने लाइव सेशन के दौरान कई शिक्षार्थियों के सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने शिक्षार्थियों को कुछ टिप्स देते हुए कहा कि अनुकूलन क्षमता प्रमुख नेतृत्व वाले गुणों में से एक है। आप राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह की तरह नहीं बना सकते या युवराज को राहुल द्रविड़ नहीं बना सकते।
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि आप जो बनना चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए आपको खुद पर विश्वास करना होगा और लोगों से यह अपेक्षा न करें कि आप उनसे कैसा व्यवहार करना चाहते हैं, उन्हें जो वे हैं वही रहने दें।
दादा नाम से मशहूर गांगुली ने यह भी कहा कि दबाव को संभालने का एकमात्र तरीका दबाव के साथ जीना है। जितना अधिक दबाव आप संभालते हैं, उतना ही बेहतर होते जाते हैं।