वेस्ट मटेरियल से बनाया गया सुंदर सेल्फी प्वाइंट


लखनऊ, ये जरूरी नही है कि बेकार वस्तुयेंं कूड़ेमें ही फेंकी जायें । कबाड़ मे पड़ी चीजों का सदुपयोग कर हम अपनी जरूरत के कई काम कर सकतें हैं। ये संदेश देने का सराहनीय प्रयास गोंडा नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया है।