चुनाव से पहले बीजेपी में भागमभाग का सिलसिला जारी, एक और मंत्री का इस्तीफा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  से पहले योगी सरकार में भागमभाग मची है. यूपी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
धर्म सिंह सैनी तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है. इससे पहले, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को और दारा सिंह चौहान ने बुधवार को इस्तीफा दिया था. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को धर्म सिंह सैनी को फ़ोन करके मनाने की कोशिश की थी.

तीनों मंत्री ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. सैनी पश्चिमी यूपी के सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट सेे विधायक हैं. 24 घंटे पहले ही सैनी ने दावा किया था कि वह बीजेपी नहीं छोड़ रहे हैं. मंत्रियों के अलावा, बीजेपी से 5 विधायक भी अलग हुए हैं.

Related Articles

Back to top button