अश्विन ने मैदान पर काफी प्रैक्टिस की मगर आज वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। हालांकि, आखिरी टेस्ट मैच के लिए 13 खिलाड़ियों की लिस्ट में अश्विन का नाम है। मगर उनकी उपलब्धता पर निर्णय मैच से पहले लिया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर कल से खेला जाएगा।
टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। अश्विन की जगह मेलबर्न टेस्ट में 5 विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा को अंतिम एकादश में पक्का माना जा रहा है। इसके अलावा एससीजी की पिच को देखते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है।