बेमबेम देवी ने बनाया नया कीर्तिमान, खोला अपनी जिंदगी का बड़ा राज

नयी दिल्ली,  भारतीय फुटबॉल की दुर्गा के नाम से प्रसिद्ध ओनम बेमबेम देवी पद्मश्री पाने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर और ओवरआल सातवीं फुटबॉलर बन गयी हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल और महासचिव कुशल दास ने बेमबेम देदेवी को पद्मश्री के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। पुरुष टीम के कप्तान सुनील छेत्री पद्मश्री हासिल करने वाले अंतिम फुटबॉलर थे जिन्हें 2019 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

बेमबेम देवी ने फुटबाल खेलने को लेकर एक बड़ा रहस्य का उद्घाटन किया।। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं नौ साल की थी तो मैंने लड़कों के साथ फुटबॉल खेलने के लिये अपना नाम बदलकर बोबो और एमको रख दिया था। अगर मैं उन्हें बता देती कि मेरा नाम बेमबेम है तो वे समझ जाते कि मैं लड़की हूं और मुझे अपनी टीम में नहीं खिलाते।’’

Related Articles

Back to top button