प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सबसे ज्यादा लाभ यूपी को: स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संवेदनशील सरकार के निर्णय संवेदनशील होते है, जो गांव, गरीब, किसान की उन्नति और खुशहाली के लिए सरकार की नीतियों को केन्द्रित करते है।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में श्री मोदी ने देश के अस्सी करोड़ गरीबों की चिन्ता करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर माह तक प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूॅ या चावल निःशुल्क देने की व्यवस्था की है। इस गरीब कल्याण पैकेज का सर्वाधिक लाभार्थी उत्तर प्रदेश होगा।

उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में समय पर लिए गये सही निर्णयों की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है। श्री मोदी ने महामारी के दौर में गरीब, किसान, महिलाओ की चिन्ता करते हुए सभी के लिए खाद्यान्न सहित आर्थिक व्यवस्था भी की जहां 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 500 रूपये तीन माह तक पहुंचाने का काम किया, वहीं नौ करोड़ किसानों के खाते में भी पैसा पहुंचाया गया। उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन धारक माताओं-बहनों को तीन माह तक निःशुल्क गैस सिलेन्डर उपलब्ध कराया गया।

श्री सिंह ने कहा कि संवेदनशील सरकार के निर्णय संवेदनशील होते है, जो गांव, गरीब, किसान की उन्नति और खुशहाली के लिए सरकार की नीतियों को केन्द्रित करते है।

Related Articles

Back to top button