नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में, कांग्रेस ने कमी बतायी है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पिछले आम चुनाव में किये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार उसके घोषणा पत्र से सभी असली मुद्दे गायब हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के 2019 के घोषणा पत्र में कृषि विकास को लेकर कोई वादा नहीं किया गया है और सिर्फ यही कहा गया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछली बार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना देने का वादा किया गया था और उसमें सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई हैए इसलिए इस बार उसका कोई उल्लेख नहीं किया गया है। पांच साल तक किसानों को पेंशन देने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गयेए लेकिन 2019 के घोषणा पत्र में उन्हें पेंशन देने का वादा किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि आर्थिक घोटालेबाजों को वापस लाने का इस बार भाजपा ने वादा किया हैए लेकिन सरकार में रहते हुए उसने किसी भी भगोड़े को वापस लाने के लिए पहल नहीं की। सिंघवी ने कहा कि इस बार घरेलू बचत 20 साल में सबसे निचले स्तर पर हैए लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। इसी तरह से दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देने की बात की गयी थी लेकिन उल्टे साढ़े चार करोड़ से ज्यादा नौकरियां खत्म कर दी गयीए लेकिन इस बार के घोषणा पत्र में इसे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कहा गया है।