ब्रह्मवार, भीख मागने वाली ने कर्नाटक के शालीग्राम मंदिर में एक लाख रुपये का दान किया है। उसने मंदिर के पुजारियों से आग्रह किया है कि उस पैसे से लोगों को भोजन उपलब्ध करायें।
हर दिन सुबह से शाम तक भीख मांगने वाली एक 80 वर्षीय महिला अश्वतम्मा ने कर्नाटक के शालीग्राम स्थित भगवान गुरुनरसिम्हा मंदिर को एक लाख रुपये की राशि दान दी है।
अश्वतम्मा ने मंदिर के पुजारियों से आग्रह किया है कि वह दान में दिये गये उसके पैसे से लोगों को भोजन उपलब्ध करायें। उसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को समाप्त करने की भगवान से प्रार्थना करते हुए अपने पास एकत्र पैसों का दान किया है। इस अवसर पर मंदिर की ओर से प्रसाद भेंटकर उसे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी वेदमूर्ति जनार्दन अडिगा, प्रबंधक के नागराज हांडे तथा अन्य लोग भी मौजूद थे।
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि अश्वतम्मा भीक्षाटन कर जितने पैसे भी एकत्र करती है वो सभी वह कल्याण गतिविधियों पर खर्च कर देती है या दान में दे देती है। इससे पहले उसने पोलाली राजराजेश्वरी मंदिर और कांचागुडा मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में भी अपने पैसे दान किये हैं। वह हर साल बहुचर्चित सबरीमला मंदिर तीर्थाटन करने जाती है।