सीएए के खिलाफ भीम आर्मी प्रमुख, स्वामी अग्निवेश , हबीबुल्लाह ने दायर की याचिका
January 22, 2020
नयी दिल्ली, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने नागरिकता संशोधन कानून सीएए के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
चंद्रशेखरए स्वामी अग्निवेश और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह ने संयुक्त रूप से सीएए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर एनआरसी के विरुद्ध शीर्ष अदालत का अदालत दरवाजा खटखटाया है।
चूंकि यह याचिका सीएए और एनपीआर पर आज सुनवाई के लिए सूचीब 144 याचिकाओं में शामिल नहीं थीए इसलिए इसकी सुनवाई नहीं हो सकी है।