भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान….
September 14, 2018
नई दिल्ली,भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण ने जेल से रिहा होने के बाद आज मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया. रावण ने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला निकाला.
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी
रिहाई के बाद छुटमुलपुर स्थित घर पहुंचे चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी फिर से उन्हें जेल भेज सकती है. इस दौरान उन्होंने बसपा सरकार और मायावती की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए बन रहे महागठबंधन का वे समर्थन करेंगे.
रावण ने मायावती को समर्थन करने की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे मेरी बुआ समान हैं. रावण ने कहा कि आगे बड़ी चुनौती है. कल से संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगा. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा कि हम व्यवस्था को सुधारना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जागरूक लोग ही विधानसभा और लोकसभा जाएं. हम इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक भीमराव बाबा साहेब के सपने का भारत नहीं बनता, तब तक हम प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने एससी/एसटी एक्ट के मामले में भी सरकार को घेरा.
रावण ने सरकार द्वारा रिहाई से डेढ़ महीने पहले अनुकम्पा साजिश करार दिया. रावण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में फटकार के डर से सरकार ने जल्दी रिहाई के आदेश दिए. मुझे विश्वास है कि 10 दिनों के अंदर ही मेरे खिलाफ अन्य आरोप तय कर मुझे जेल भेज दिया जाएगा. मैं अपने लोगों से अपील करूंगा कि 2019 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंके. रावण ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसको सरकार बंद करवा देती है. उन्होंने कहा कि जेल में मुझे पता चला कि सरकार किस तरह निर्दोष लोगों का उत्पीड़न करती है.