नयी दिल्ली , भीम आर्मी ने दलितों पर बढ़ते अत्याचार और राजनीतिक रूप से उन्हें सजग बनाने के लिए 19 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बहुजन संकल्प सभा करने का निर्णय लिया है।
अखिलेश यादव योगी सरकार के इस काम से हुए खुश, बताई ये वजह
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को वादा याद दिलाने के लिए किया ये काम….
संगठन के अध्यक्ष विनय रतन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अनुसूचित जातियों पर बढ़ते अत्याचार और उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर उनके साथ किये जा रहे भेदभाव तथा आगामी चुनाव की रणनीति आदि मुद्दे पर संकल्प सभा में विचार किया जायेगा। इस आयोजन में राज्यों से बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेंगे जो दलितों के खिलाफ अत्याचार समाप्त करने का संकल्प लेंगे।
संविधान की प्रति जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भीम सेना ने दर्ज कराया था केस
रिसर्च एजेंसी की रिपोर्ट- धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही हैं, नकली और खराब गुणवत्ता वाली दवाएं
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के इशारे पर दलितों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। ऐसे मामलों की उन्होंने निरूष्पक्ष जांच कराने की मांग की। रतन ने कहा कि संगठन के संस्थापक चन्द्रशेखर को बिना किसी ठोस कारण के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत करीब एक साल से जेल में रखा गया है जबकि राजधानी में संविधान की प्रतियां जलने वालों और संविधान निर्माता बाबा सााहेब भीम राव अम्बेडकर का अपमान करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।