मुंबई, भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का होली स्पेशल गीत ‘प्राइवेट रोमांस’ रिलीज कर दिया गया है।
अक्षरा सिंह ने अपने यू-ट्यूब अकाउंट अक्षरा सिंह पर होली स्पेशल एक गाना ‘प्राइवेट रोमांस’ जारी कर दिया है,
जिसमें उन्होंने कहा है,‘टिक टॉक पर होली मेरा वायरल करा दो’।
अब यह गाना, खुद अक्षरा सिंह ने अपने सुरों से सजाया है।
इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा,“ ‘प्राइवेट रोमांस’ सभी संगीत प्रेमियों के लिए मेरी ओर से होली का तोहफा है।
इस गाने में कई रंग हैं, जिसमें आप सराबोर हो जायेंगे। मैंने यह गाना बड़े शौक से बनाया है।
इसका वीडियो भी शानदार है, जिसे बॉलीवुड टच दिया गया है। यह गाना भोजपुरी संगीत, रैप और जोगीरा का कोलिजन है।
उम्मीद करती हूं, सबों को जरूर पसंद आयेगा।”
‘प्राइवेट रोमांस’ का लीरिक्स संतोष पुरी ने बनाया है और संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है।
Back to top button