Breaking News

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ऐसे बनेगी सुंदर, नागरिकों की जरूरतें होंगी पूरी

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा को कवीन्द्र कियावत राजधानी को सुंदर बनाकर करेंगे।

मध्यप्रदेश के भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि राजधानी भोपाल की सुंदरता को बढ़ाने के साथ ही नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन स्तरीय कार्य योजनाएं बनाई गई हैं।

संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार राजधानी भोपाल को सुंदर बनाने के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए तीन स्तरीय कार्ययोजनाएं बनाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि राजधानी में मल्टी लेवल पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम, पीने की पानी की व्यवस्था, रोड चौड़ीकरण, भोपाल का सौंदर्यीकरण, पर्यटन की संभावना, स्थानीय स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार की व्यवस्था, भोपाल में आईटी पार्क का निर्माण, नए रैन बसेरा आदि के संबंध में कार्य योजना बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में जनसंख्या के आधार पर आधारभूत संरचना और 2031 की संभावनाओं के आधार पर नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवस्थाओं को योजना में शामिल किया गया है। दीर्घकालीन परियोजना और जरूरत के लिए अलग परियोजनाओं का भी खाका बनाया गया है।