2019 में भूमि पेडनेकर ने मारी हैट्रिक, भूमि ने कहा,ये साल रहा बेमिसाल
December 8, 2019
मुंबई , बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वर्ष 2019 उनके लिये अविश्वसनीय वर्ष रहा है।भूमि पेडनेकर की इस वर्ष बाला जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई भूमि की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को भी धमाकेदार ओपनिंग मिली है।
फिल्म ‘पति पत्नी और वो की बिगेस्ट ओपनिंग से भूमि के पांव जमीन पर नहीं रुक रहे।भूमि पेडनेकर ने कहा, “एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह एक अविश्वसनीय वर्ष रहा है। मैंने इस तरह की भूमिकाएं की हैं कि यह रचनात्मक रूप से संतोषजनक रही हैं।
मुझे उम्मीद है कि ‘पति पत्नी और वो मेरे लिए एक बार फिर पॉजिटिव नोट लाकर साल की एक बड़ी हिट बन जाएगी।मेरे पास अपने फैंस के लिए केवल सिनेमाघरों में हर बार कुछ नया देने का प्रयास है। मैं उन्हें अपनी फिल्मों और अभिनय के प्रति प्यार देने के लिए धन्यवाद देती हूं।