भोपाल संसदीय सीट पर स्थानीय मुद्दे और समस्याएं गायब, इस पर हो रहा चुनाव
May 9, 2019
भोपाल, मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट अपने हाईप्रोफाइल प्रत्याशियों की बदौलत भले ही देश भर में चर्चा का सबब बन गई हो, लेकिन इस पूरी चर्चा के बीच भोपाल के स्थानीय मुद्दे और समस्याएं परिदृश्य से गायब से हाे गए हैं। सबसे खास बात ये है कि स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर धर्म हावी हो गया है।
भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें चुनौती देने के लिए मालेगांव विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतार दिया।
इन दोनों प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि के चलते भोपाल का चुनाव पूरी तरह ‘धर्म’ आधारित सा हो गया है। हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी ओर से भोपाल के लिए अपने-अपने दृष्टिपत्र जारी किए हैं, लेकिन प्रत्याशियों की छवि की बदौलत बेहद शांत तासीर का रहा भोपाल इन दिनों नई-नई राजनीतिक तस्वीरों का साक्षी बन रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन मे कंप्यूर बाबा ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं काफी साधू संत प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन कर रहें हैं।