Breaking News

बीएचयू के 101वां दीक्षांत समारोह मे बांट दी गई, इतने हजार डिग्रियां

वाराणसी,  उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में यहां छात्र.छात्राओं को 11,799 उपाधियां दी गईं।
समारोह की औपचारिक शुरुआत पारम्परिक दीक्षांत शोभायात्रा के साथ हुई, जिसकी अगवानी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय ने की। उनके साथ समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान के अध्यक्ष प्रो0 विजय केलकर एवं बीएचयू के कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर समेत अनेक गण्मान्य लोग मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रो0 केलकर ने कहा कि बहुलतावादी संस्कृतिए बहु भाषी और सह अस्तित्व के बगैर हमारा देश असीम संभावनाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति नहीं कर सकता। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीएचयू आशाओं और सृजन का आकाशदीप बनने में नहीं हिचकिचाएगा एवं इस विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के सपनों को सही मायनों में पूरा करेगा।

बीएचयू के जनसंपर्क विभाग मुताबकि छात्र.छात्राओं को दी गईं 11,799 उपाधियों में दो डीलिट्ए 767 पीएचडीए 22 एमफिलए 4595 स्नातकोत्तर और 6413 स्नातक डिग्री शामिल हैं। समारोह मंच पर दो चांसलर पदकए दो स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक एवं 29 बीएचयू पदकों प्रदोन किये गए। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के शिवार्चित मिश्रा को वर्ष 2019 की समस्त स्नातकोतर परीक्षाओं में सर्वोच्च संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत ;सी.जी.पीए. प्राप्त करने के लिए चांसलर पदक व स्व0 महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक तथा आचार्य वेद ;शुक्ल यजुर्वेद परीक्षा 2019 में प्रथम स्थान पाने पर बीएचयू पदक प्रदान किया गया।

इसी प्रकारए संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ही अमन कुमार त्रिवेदी को वर्ष 2019 की समस्त स्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च संचयी ग्र्रेड प्वाइंट औसत  प्राप्त करने पर चांसलर पदक व स्व0 महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक तथा शास्त्री ;आनर्स परीक्षा 2019 में प्रथम स्थान पाने पर बी.एच.यू. पदक भी प्रदान किया गया।