Breaking News

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दिग्गज आईएएस अफसरों को हटाया गया

लखनऊ, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने  बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में वरिष्ठ 16 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। कई दिग्गज आईएएस अफसरों को महत्वपूर्ण विभागों से हटा दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया गया है।  वहीं , नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव, सूचना से हटाकर खेलकूद विभाग का जिम्मा दिया गया है। जबकि अमित मोहन प्रसाद अब सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं।

संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये। इसके अलावा संजय प्रसाद को सूचना विभाग और नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। दूसरी ओर आराधना शुक्ला को भी माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटा कर आयुष विभाग भेजा गया।