महाराष्ट्र सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यूपी मे रही जयश्री को नई तैनाती

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी मे रही जयश्री भोज को भी नई तैनाती दी गई है।

जिसके तहत वृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त प्रवीण परदेशी को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ अधिकारी आई.एस. चहल को नियुक्त कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी आई.एस. चहल वर्तमान में शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत रहे हैं। वह अब परदेशी की जगह लेंगे। परदेशी को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा, अश्विनी भिडे और संजीव जायसवाल बीएमसी के नए अतिरिक्त आयुक्त के रूप में तैनात किए गए। ये दोनों ए.एल. जरहद और जयश्री भोज का स्थान लेंगे। जरहद को राजस्व और वन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, और भोज को एमएसएसआईडीसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button