विपक्षी दलों ने चुनाव-पूर्व गठबंधन का लिया निर्णय, हुई ये अहम बैठक
February 14, 2019
नयी दिल्ली , आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विपक्षी दलों ने बुधवार को चुनाव-पूर्व गठबंधन और एक समान न्यूनतम एजेंडा तय किये जाने की घोषणा की।
राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख प्रमुख शरद पवार के नयी दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम करेंगे। हमारा एक समान न्यूनतम एजेंडा होगा। हम चुनाव-पूर्व गठबंधन करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में बैठक को रचनात्मक बताया और कहा कि वे केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार को परास्त करने के लिए एक समान न्यूनतम एजेंडे को लेकर सहमत हैं। उन्होंने कहाकि हम एक समान न्यूनतम एजेंडे के संबंध में बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करने के वास्ते प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला भी मौजूद थे।