नई दिल्ली, बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की खबर है. होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई और आगाह किया कि वे अपने गेम में बेहतरी लाएं ताकि उन्हें 2 ही हफ्तों बाद गेम शो से बाहर ना होना पड़े
बिग बॉस फैनक्लब पर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, पहले एविक्शन को लेकर, पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल का नाम सामने आया हैं. वे घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं. शो से एविक्ट हो गई सारा के एविक्शन का फैसला सीनियर्स ने लिया है.
सारा के एविक्शन का खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा. लेकिन सारा को लेकर वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा भी था कि वे शो में कुछ खास करती हुई नजर नहीं आ रही हैं. एक हफ्ते में तो सारा ने लोगों को अपनी पर्सनैलिटी से खास इंप्रेस नहीं किया है. शो में सारा गुरपाल के योगदान पर सीनियर्स ने एक टास्क के दौरान ‘इसमें वो बात ही नहीं है’ की कैटिगरी में रखा था.
इससे पहले बिग बॉस 14 के पहले वीकेंड में सलमान खान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई. सलमान खान ने फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को आगाह किया कि वे अपने गेम में बेहतरी लाएं .