Breaking News

मायावती को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुए बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने अब बसपा को अलविदा कह दिया है. दद्दू प्रसाद, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मानिकपुर सीट पर सपा का चेहरा हो सकते हैं. दद्दू प्रसाद यहां से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. दद्दू प्रसाद के अलावा कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण नेताओं ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ली.

लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं दद्दू प्रसाद और उनके समर्थकों का स्वागत करता हूं. अखिलेश ने कहा कि आज सपा में बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ले रहे हैं. दद्दू प्रसाद का मैं स्वागत करता हूं, उनके सभी साथियों का स्वागत है. सलाउद्दीन साहब से भी कई बार चर्चा हुई, वो भी आज आये हैं. देवरंजन, पहले से जुड़े रहे हैं, वो भी पार्टी को मजबूत करेंगे अन्य साथियों का भी स्वागत है. ये पीडीए की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.