रेस्तरां में हुआ बड़ा बम धमाका, गई कई लोगों की जान


मोगादीशू, साेमालिया की राजधानी मोगादीशू के एक रेस्तरां में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए।
सोमालिया के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, “ इस बम धमाके में जूते पालिश करने वाले एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है।” इस रेस्तरां में काफी चहल-पहल रहती है और यह राष्ट्रपति भवन के बाहर स्थित है।
एक पुलिस अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि हमलावर ने खुफिया विभाग के अधिकारियों और राष्ट्रपति भवन के सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर बम से हमला किया था।
यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब सोमालिया में राष्ट्रपति पद और आम चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।