मुंबई , वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं, धातु, तेल एवं गैस , एनर्जी और वित्त आदि में हुयी तूफानी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में चार महीने की सबसे बड़ी एकदिनी वृद्धि दर्ज की गयी और इससे निवेशकों को 2.86 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 917.07 अंक उछलकर 40789.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससई)का निफ्टी 271.75 अंक चमककर 11979.65 अंक पर रहा।
बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियाें में भी लिवाली हुयी लेकिन दिग्गज कंपनियों की तुलना में इनमें सुस्त तेजी रही।