नई दिल्ली, पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता की घोषणा के साथ ही बिग बॉस के इस सीजन का एंड हो गया ।
टॉप 3 में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज गिल पहुंचे थे।
इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने हैं।
20 हफ्ते के लम्बे सफर को तय करके सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो के विनर बने हैं।
शो में टॉप 2 फाइनलिस्ट सिद्धार्थ और असीम रियाज थे, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें मात देकर ये ट्रॉफी हासिल कर ली है।
फिनाले में सिद्धार्थ को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां आई थीं।
सिद्धार्थ की मां ने विनर की घोषणा से पहले कहा कि उन्हें यकीन है उनका बेटा इस शो का विनर बनेगा।