यूपी सरकार का बड़ा दावा, सड़क पर नही दिख रहा एक भी आवारा जानवर
February 25, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि प्रदेश में छुट्टा पशुओं के कारण किसानों को कोई नुकसान नजर नहीं आ रहा है और ऐसा कोई भी जानवर सड़क पर नहीं दिख रहा है।
प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा सदस्य मनोज पाण्डेय द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि छुट्टा पशुओं के कारण किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है।
पाण्डेय ने पूछा था कि प्रदेश में छुट्टा जानवरों के कारण किसानों की फसल को हो रहे नुकसान को देखते हुए क्या सरकार गत 30 जनवरी तक हुई क्षति का सर्वे कराते हुए मुआवजा देगी? मंत्री सिंह ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। जहां तक नुकसान का सवाल है तो हमारा फसल उत्पादन बढ़ा है और छुट्टा पशुओं के कारण किसानों को कोई नुकसान प्रतीत नहीं होता है।
उन्होंने कहा ‘मेरी जानकारी के अनुसार कोई जानवर सड़क पर नहीं है।’ कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इस जवाब के बाद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ‘अंधी’ हो गई है। यही वजह है कि उसे सच्चाई नहीं दिख रही है।