औरैया, औरैया में न्यायिक अधिकारियों की कार में गोली चलने के मामले मे बड़ा खुलासा हुआ है?
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 23 जून को न्यायिक अधिकारियों की कार का तेज आवाज के साथ शीशा टूटने के मामले में बैलिस्टिक टीम की सैंपल रिपोर्ट में कार में गोली लगने का कोई तथ्य नहीं पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजेश चौधरी व अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक रामनेत के 23 जून को गेल परिसर स्थित आवास से एक ही कार से औरैया न्यायालय में जाते समय ककोर बंबा के पास अचानक कार का शीशा तेज आवाज के साथ टूट गया था जिस मामले में दिबियापुर थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था और फोरेंसिंक टीम सहित लखनऊ से आयी बैलिस्टिक टीम ने जांच के लिये नमूने लिए थे।
उन्होंने बताया कि आज लखनऊ से आई बैलिस्टिक टीम की रिपोर्ट में न्यायिक अधिकारियों की कार पर गोली लगने जैसा कोई भी तथ्य नहीं पाया गया है।