लखनऊ , समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अलादीन के चिराग से हर मामले में नम्बर एक बना दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सत्ता संरक्षित अपराधों में नम्बर एक, रोजगार विनाश में नम्बर एक, कोरोना की धीमी जांच में नम्बर एक, किसानों की बदहाली में नम्बर एक, बीमार स्वास्थ्य सेवाओं में नम्बर एक, गड्ढा युक्त सड़कों में नम्बर एक, जातिगत भेदभाव में नम्बर एक, खराब शिक्षा में नम्बर एक और अन्याय में भी नम्बर एक है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है, वे बीमा कम्पनी के छलावे के शिकार है। खड़ी फसल को अन्ना पशु बर्बाद कर रहे हैं। बिजली कटौती से खेतों में बुवाई के काम में बाधा पड़ रही है। बाजार में बिचैलियों की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहले से ही बेकारी चल रही है। कोरोना काल में इसमें और ज्यादा वृद्धि हुई। श्रमिक अभी भी अंधेरे में भटक रहे हैं। ऊपर से कुवैत में अप्रवासी कोटा विधेयक आने के बाद 8 लाख भारतीय बेकार होंगे। वे वापस आ सकते हैं। ऐसे में देश के अन्दर इनके लिए रोजगार ढूँढना आसान नहीं होगा।
उन्होने कहा कि प्रदेश में भाजपा के विधायकों और सांसदों ने कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निर्दोषों पर जुल्म ज्यादती और उन्हें झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। 8 पुलिस कर्मियों की मौत का जिम्मेदार अपराधी खुला घूम रहा है। फिर भी पकड़ के बाहर है।