मुंबई , वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर आर्थिक विकास में सुस्ती आने की चिंताओं में निवेशकों के सतर्कता बरतने से सोमवार को शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 72.50 अंक उतरकर 40284.19 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.20 अंक उतरकर 11894.25 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जाेर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत बढ़कर 14837.53 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 13362.61 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2771 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1154 बढ़त में और 1404 गिरावट में रहे जबकि 213 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई के अधिकांश समूह हरे निशान में रहे जिसमें टेलीकॉम 3.42 प्रतिशतए धातु 1.71 प्रतिशतए बेसिक मटेरियल्स 1.39 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.21 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में सीजी 0.68 प्रतिशत और ऑटो 0.55 प्रतिशत शामिल है।