बाइक चोरी के बड़े गिरोह का हुआ भंडाफोड़, इतनी बाईकें हुई बरामद

छपरा, बिहार में सारण जिले की भगवान बाजार थाना की पुलिस ने सोमवार को चोरी की 13 मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छपरा सदर अस्पताल से चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए अपराधी दाउदपुर थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा साह उर्फ संतोष साह से पूछताछ के बाद दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी अजय साह एवं राजा साहब तथा जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुरी गांव निवासी अपराधी पंकज नट उर्फ सत्या भाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 13 बाइक बरामद की है।

राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कृष्णा साह उर्फ संतोष साह के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, एवं चोरी के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button