Breaking News

बड़ी खुशखबरी, एटीएम कार्ड खोने पर बैंक दे रहा लाखों का बीमा….

नई दिल्ली, एटीएम  कार्ड धारकों के साथ कोई हादसा होने पर बीमा राशि मिलने के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि कार्ड खोने पर भी 80 हजार रुपये से लेकर चार लाख रुपये मिलेंगे। जी हां, यह सही है। स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अलग-अलग तरह के कार्ड धारकों को अलग-अलग बीमा राशि देने का प्रावधान किया है। यह कार्ड धारकों को ही मिलेगी।

इसके लिए यह जरूरी है कि कार्ड खोने या चोरी होने पर किसी व्यक्ति द्वारा उसका दुरुपयोग किया गया हो। इसके अलावा हवाई जहाज से यात्रा के दौरान कार्ड धारक की मौत पर 20 लाख रुपये तक बीमा लाभ मिलेगा। पहले यह 10 लाख रुपये था। नए नियम आठ अगस्त से प्रभावी हो गए हैं।  एसबीआई ने अपने सभी डेबिट कार्ड के बीमा कवर पर तीन सितंबर को नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कई बीमा कवर ऐसे हैं जो पहली बार बढ़ाए गए हैं। हवाई जहाज और ट्रेन या बस से यात्रा के दौरान मृत्यु पर मिलने वाली बीमा राशि को अलग-अलग किया गया है।