Breaking News

ब्लू रिवोल्यूशन योजना के अंतर्गत, यूपी सरकार का बड़ा कदम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्र प्रायोजित ब्लू रिवोल्यूशन इन्टीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्ड मैनेजमेंट आफ फिशरीज योजना में मछुआ आवास उप योजना के तहत प्रदेश के 21 जनपदों में सामान्य वर्ग के लिए 422 मछुआ आवासों के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के 506.40 लाख रुपये धनराशि की वित्तीय स्वीकृति दी है। इस धनराशि में 303.84 लाख रुपये केन्द्रांश के रूप में तथा 202.56 लाख रुपये मैचिंग राज्यांश के रूप में सम्मिलित है।

इस संबंध में मत्स्य विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, मत्स्य विभाग को योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि के माध्यम से प्रदेश के आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, महोबा, गोण्डा, शाहजहांपुर, जौनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी, हमीरपुर, जालौन, अम्बेडकरनगर, बदायूँ, बागपत, बुलन्दशहर, देवरिया, मुजफ्फरनगर तथा शामली जनपद में मछुआ आवासों का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक जनपद में 20-20 मछुआ आवासों का निर्माण किया जायेगा।

इसी के साथ प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित ब्लू रिवोल्यूशनः इन्टीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्ड मैनेजमेंट आफ फिशरीज योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति हेतु संचालित फिश सीड रियरिंग यूनिट, नये तालाबों का निर्माण एवं स्माल फीड मिल परियेजनाओं के लिए 71.3815 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की गई है। मत्स्य विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, मत्स्य विभाग को योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।