भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री को लेकर बड़ी खबर,कोर्ट ने दिये जांच के आदेश

नई दिल्ली,भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच पुलिस ने एक क्रेडिट सोसयटी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने का आरोप की जांच के लिए जयपुर की एक कोर्ट से इजाजत मांगी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री पर कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया है।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पहले ही ऑडियो क्लिप की जांच के संबंध में केन्द्रीय मंत्री को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कुछ कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर सरकार गिराने का आरोप है।

मंगलवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत एसओजी को भेजने का निर्देश दिया था। शेखावत का नाम संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में उनकी पत्नी और अन्य लोगों के साथ शिकायत में लिया गया है, जिसमें हजारों निवेशकों को कथित रूप से लगभग 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

एसओजी की जयपुर इकाई ने पिछले साल से इस घोटाले की जांच की। 23 अगस्त 2019 को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले के संबंध में एसओजी द्वारा दायर आरोप पत्र में शेखावत का उल्लेख नहीं किया गया था। बाद में, एक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें आरोप पत्र में शामिल करने के एक आवेदन को भी खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त जिला जज की अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

Related Articles

Back to top button