Breaking News

यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर आई बड़ी खबर

लखनऊ, चुनाव आयोग आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा.

चुनाव के घोषणा के बाद जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण में और कितने-कितने तारीखों को वोटिंग होनी है. साथ ही नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी. अगले कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं.

जैसे ही आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. बता दें कि साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी. 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी.