अभी-अभी 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर आई बड़ी खबर

नयी दिल्ली , कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है।भारत  में भी यह वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सराकर ने अगामी 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन कर दिया है। लेकिन, इसी बीच लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार का कहना है कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का प्लान नहीं है।

 केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में खबर देखकर हैरानी होती है. सरकार के पास 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाने कि कोई प्रस्ताव नहीं है. आपको बता दें कि ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स आयी थी, जिसमें दावा किया गया था कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button