Breaking News

बड़ी खबर: पहली बार उप मुख्यमंत्री केशव के घर पहुंचे सीएम योगी……

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पहुंच कर उनके पुत्र एवं पुत्रवधू को आर्शीवाद दिया।

मुख्यमंत्री के तौर पर श्री योगी के मौजूदा कार्यकाल में यह पहला मौका था जब वह अपने पड़ोसी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हाल ही में श्री मौर्य के पुत्र का विवाह था जिसके उपलक्ष्य में श्री मौर्य ने दोपहर के भोज का आयोजन किया था। दोनो नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुयी। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

श्री मौर्य के पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद देने लिये श्री योगी के अलावा संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होशबोले , सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एवं क्षेत्र प्रचारक अनिल पहुंचे थे। श्री मौर्य ने सभी का स्वागत दुशाला ओढा कर किया और सपरिवार आभार प्रकट किया ।

माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन और सरकार के पदाधिकारियों में एकजुटता दिखाने की कवायद के तहत यह मुलाकात हुयी। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा महासचिव बीएल संतोष और उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुयी थी जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा मौजूद थे।

श्री संतोष और श्री सिंह आज शाम को भी पार्टी दफ्तर में एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें सरकार की उपलब्धियों और कामकाज की जानकारी जन जन तक पहुंचाने और चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श होने की संभावना है।