Breaking News

भारत-इंग्‍लैंड टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्‍ली, अगले महीने से भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जाने वाले 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज दर्शकों से खचाखच भरे स्‍टेडियम में खेली जाएगी.

दरअसल कोरोना महामारी के कारण मैच खाली स्‍टेडियम या सीमित दर्शकों के बीच ही खेले जा रहे थे. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पिछले महीने खेला गया वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप  का फाइनल भी साउथैंप्‍टन में सीमित दर्शकों के सामने ही खेला गया था. करीब 4 हजार दर्शकों को ही अनुमति दी गई थी.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज दर्शकों से भरे स्‍टेडियम में खेले जाने की खबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोविड 19 संबंधित प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद आई. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी अभी 20 दिन के ब्रेक पर है. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक दिया गया.

सभी खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में ही वापस से इकट्ठा होंगे और उसके बाद नॉटिंघम के लिए रवाना होंगे, जहां पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. कुछ खिलाड़ी परिवार के साथ घूम रहे हैं तो कुछ विंबलडन और यूरो कप का मजा ले रहे हैं.