Breaking News

टीवी दर्शकों के लिये बड़ी खुशखबरी, आज से देखिये दोगुने फ्री चैनल्स

नई दिल्ली, टीवी दर्शकों के लिये बड़ी खुशखबरी है, अब  दो सर्विस प्रोवाइडर्स के यूजर्स आज से  दोगुने फ्री चैनल्स देख सकेंगे, जबकि इसे जल्द ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स और केबल टीवी प्रोवाइडर्स भी लागू कर देंगे।

सर्विस प्रोवाइडर्स टाटा स्काई और एयर टेल डिजिटल टीवी ने अपने यूजर्स के लिए आज से ट्राई NTO 2.0 को लागू कर दिया है।

इस नए नियम के लागू होने के बाद यूजर्स को Rs 153 में 200 फ्री टू एयर चैनल्स दिखाए जाएंगे, जो कि पहले के मुकाबले दोगुना है।

पिछले साल केबल टीवी और डीटीएच के लिए लागू हुए NTO 1.0 के मुकाबले आज से लागू हुए NTO 2.0 में काफी बदलाव किया गया है।

नए टैरिफ ऑर्डर को टाटा स्काई और एयर टेल डिजिटल टीवी  ने आज से लागू कर दिया है।

इसे जल्द ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स और केबल टीवी प्रोवाइडर्स भी लागू कर देंगे।

NTO 2.0 में 200 फ्री टू एयर  चैनल्स देखने के लिए यूजर्स को रूपये 153 (GST के साथ) भुगतान करना होगा।

अगर, यूजर्स 200 से ज्यादा SD चैनल्स सिलेक्ट करते हैं तो उन्हें रूपये 189 (GST के साथ) भुगतान करना होगा।

मल्टी टीवी कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन के लिए अब 200 चैनल्स के लिए हर महीने Rs 62 (GST के साथ) का भुगतान

करना होगा।

सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 200 से ज्यादा SD चैनल्स सिलेक्ट करने पर एयरटेल यूजर्स को अतिरिक्त Rs 30 का भुगतान करना होगा।

जबकि, टाटा स्काई यूजर्स को Rs 75.52 का भुगतान करना होगा।