नवांशहर,पंजाब में यहां से लगभग चार किलोमीटर दूर रूड़की कलां गांव के खेतों में आज सुबह भारतीय वायु सेना का मिग-29 युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट समय रहते विमान से इजैक्ट कर सुरक्षित बच गया।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार विमान वायु सेना के जालंधर ठिकाने से प्रशिक्षण मिशन पर था और यह उड़ान भरते ही कोई तकनीकी खराबी आने के कारण असंतुलित हो गया। पायलट ने सूझबूझ से जानमान की हानि बचाते हुये विमान को घनी आबादी वाले रूड़की कलां गांव पर गिरने से बचा कर इसे खेतों की ओर मोड़ दिया जहां यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह घटना सुबह लगभग 10.45 बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पायलट को उपचार के लिये होशियारपुर ले गई। इस बीच वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।