बड़ी खबर,हवाई हमले में कई आतंकवादी ढेर

काबुल, अफगानिस्तान के पूर्वी लोगर प्रांत में शनिवार मध्यरात्रि के बाद वायु सेना के हवाई हमले में सात तालिबानी आतंकवादी मारे गए।

अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कोर ने एक बयान में कहा, “अफगानिस्तानी वायु सेना ने स्थानीय समयानुसार कल मध्यरात्रि के बाद 2:17 बजे लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम के बाहरी इलाके में स्थित नासरी गांव में हवाई हमले कर सात दुश्मनों को मार गिराया।”

बयान में कहा गया है कि इन आतंकवादियों ने वायु सेना की कार्रवाई से पहले सुरक्षा बलों के ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई इस खुफिया जानकारी आधार पर की कि तालिबान आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमले करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज के खिलाफ कई हमले किए हैं। आतंकवादी समूह ने इस घटना पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button