बड़ी खबर,आतंकवादी के हमले में दो सैनिकों की हुई मौत

अदन, यमन के अबैन प्रांत में अल कायदा के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में यमन की सेना में नये भर्ती हुये दो सैनिकों की मौत हो गयी।

स्थानीय सुरक्षा सूत्रों ने कहा, “ अबैन प्रांत के अल-महफिद जिले में यमन स्थित अल-कायदा शाखा के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले दो सैनिकों की मौत हो गयी है।”उन्होंने कहा कि घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने इलाके में तैनात सरकार समर्थक सैनिकों के लिए खाद्य आपूर्ति करने वाले एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया।

एक अन्य स्थानीय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा कि अबैन में हाल ही में अल कायदा आतंकवादियों की गतिविधियों में वृद्धि हुयी है और वे इस क्षेत्र में स्थिति सरकारी सैनिकों की चौकियों को निशाना बना रहे है।इस सप्ताह की शुरुआत में अल-कायदा समूह के सदस्यों ने अल महफ़िद में स्थानीय सुरक्षा बलों के कमांडर से संबंधित एक आवासीय इमारत को उड़ा दिया।

Related Articles

Back to top button