नयी दिल्ली, संविदा कर्मचारियों एवं सभी कंसलटेंट के लिये बड़ी राहत की खबर है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत केंद्र सरकार के विभागों से संबद्ध सभी कंसलटेंट एवं संविदा कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में शुक्रवार को यह कहा गया।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘सेवानिवृत्ति के बाद कंसलटेंट/सलाहकार (60 साल या इससे अधिक उम्र के) को विभाग प्रमुखों की इजाजत से घर से काम करने की इजाजत दी जा सकती है। जबकि चार अप्रैल तक उनकी कंसलटेंसी फीस/ मानदेय इससे प्रभावित नहीं होगी।’’
सभी सरकारी विभागों को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘संविदा/ आउटसोर्स किये गये कर्मचारियों को चक्रीय आधार पर कार्यालय आने की इजाजत मिल सकती है जैसा कि ग्रुप बी और सी अधिकारियों के लिये किया गया है। जबकि चार अप्रैल तक, काम से उनके अनुपस्थित रहने को लेकर उनके पारिश्रमिक में कोई कटौती नहीं की जाये’’