वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान विद्युत उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत कार्य के लिए विभिन्न क्षेत्रों की 65 दुकाने प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक खुलेंगीं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरूवार को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान जनसामान्य की आवश्यकताओंं को मद्देनजर विद्युत उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत कार्य के लिये 65 दुकाने चिन्हित की गई हैंं।
इन दुकानों से विद्युत उपकरणों की होम डिलीवरी के अलावा घरों पर इलेक्ट्रीशियन की सुविधा उपलब्ध होगी। सुविधाओं के लाभ के लिए लोग अपने निवास स्थान के पास स्थित दुकानदार से दूरभाष पर संपर्क करना होगा।