नई दिल्ली, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला
जाएगा।
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के
दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था,
जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह 60 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट भी
हो गए थे।
रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की थी।
नियमित कप्तान विराट कोहली को सीरीज के अंतिम मैच में आराम दिया गया था।
बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘वह दौरे से बाहर हो गए हैं।’
Back to top button