दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को बड़ा झटका, बताया बहुत पीड़ादायक
February 19, 2020
नयी दिल्ली , दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का तलाक हो गया है और उन्होंने इसे बहुत पीड़ादायक बताया है।
सुश्री मालिवाल के पति नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता हैं और वह मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के भी काफी करीबी नेता हैं। श्री जयहिंद का हरियाणा में अच्छा खासा प्रभाव है और वह आप के हरियाणा इकाई के अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने पति से तलाक की जानकारी स्वयं ट्विटर पर बुधवार को साझा की और कहा,“नवीन काफी याद आयेंगे।” उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस पीड़ा से उबरने के लिए उन्हें शक्ति प्रदान करे।
महिला आयोग अध्यक्ष ने तलाक पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा,“जब आपकी कहानी खत्म होती है तो वह सबसे पीड़ादायक पल होता है। मेरी भी कहानी का अंत हो गया। मेरे और नवीन के बीच तलाक हो गया। कभी-कभी ऐसा भी होता है जब सबसे अच्छे लोग एक साथ मिल कर नहीं रह सकते। मुझे हमेशा उनकी कमी खलेगी और उनके साथ जीवन का बिताया गया समय याद रहेगा। मैं हर रोज ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हम और हमारे जैसे अन्य लोगों को इस पीड़ा से पार पाने की शक्ति प्रदान करे। ”
श्री जयहिंद ने 15 दिसंबर को बलात्कार के मामलों में छह माह के भीतर फांसी की सजा की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठीं सुश्री मालीवाल को ‘शेरनी’ और ‘मर्दानी’ बताया था। उन्होंने भूख हड़ताल के दौरान यह बात कही थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,“स्वाति शेरनी है मुर्दा नहीं मर्दानी है. सोये हुए लोगों को जगाया जाता है पर मुर्दों को जगाने चली है मुर्दे कभी जागते नहीं है। इस जंगल मे जंग जिंदा रहके लड़ी जाती है मरके तो जंग नहीं लड़ी जा सकती। रेपिस्टों को फांसी के लिए 13 दिन से अनशन पर है। मर भी जाएगी तो 13 दिन भी याद नहीं रखेंगे लोग।”